चीन से तनातनी के बीच गलवां घाटी के बाद तनाव के दूसरे मुख्य केंद्र पैंगोंग झील में कड़ी निगरानी की जा रही है। झील के साथ लगतीं पांच पहाड़ियों (फिंगर-4 से फिंगर-8) के आसपास दोनों ओर सेना का भारी जमावड़ा है। एलएसी पार चीन के सैनिक बोट से गश्त करते देखे गए थे। इस पार सेना ने बोट के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर को भी उतार दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार झील बहुत बड़ी है। एलएसी के करीबी इलाकों तक लोगों की पहुंच नहीं है। सड़क से यह दूरी 50 से 70 किमी तक है। क्षेत्र के एक प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र में ब्लैकआउट है। लड़ाकू विमान की आवाज और सर्चलाइट से निगरानी की गतिविधियां आसानी से महसूस हो रही हैं।