फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोबाइल को चार्ज करने के बाद अपनी जेब में रखने पर मोबाइल फट गया इससे युवक का पैर जल गया। परिजनों ने उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती किया है जहां उसका इलाज जारी है। 
कृष्ण कॉलोनी निवासी आकाश ने बताया है कि उसका मोबाइल  था। वह काफी समय से उस फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बुधवार को फोन की बैटरी खत्म होने के कारण उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया। चार्ज होने के बाद वह उसका घर पर ही इस्तेमाल करने लगा। इस्तेमाल करने के बाद उसने फोन पैंट की जेब में रख लिया। कुछ समय बाद फोन फट गया और उसका पैर जल गया। जिसके बाद परिवार वाले उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए।