प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ किया और प्रदेश के श्रमिकों से संवाद कर उनके कामकाज की जानकारी ली साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया भर के विकसित देश बेहाल हो गए। इस दौरान उत्तर प्रदेश ने जिस तरह डटकर इस मुश्किल वक्त का सामना किया वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कोरोना के आगे अमेरिका, इटली, स्पेन और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में मृतकों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ 600 लोगों की ही मौत हुई है। यह मुख्यमंत्री योगी की प्रतिबद्घता को दर्शाता है। पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान योगी जी के पिता का स्वर्गवास भी हो गया लेकिन वह उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्घता दिखाते हुए लगातार जनता की सेवा में लगे रहे। मैं उनके साहस और कोरोना से निपटने की कोशिशों की सराहना करता हूं।
अपने भाषण में मोदी ने कई बार मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के सिर्फ तीन वर्षों में यूपी खुले में शौच से मुक्त हो गया है और अब तक प्रदेश के 30 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल गए हैं।