बिंद्रा बाजार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव की एक छात्रा ने बृहस्पतिवार की रात दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। भोर में उठी मां ने उसे दूसरे कमरे में फंदे पर लटका हुआ देखा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानीपुर रजमो गांव निवासी 18 वर्षीया आरती सिंह पुत्री घनश्याम सिंह इंटरमीडिएट की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की रात वह खाना खा कर सोने चली गई। पास में ही उसकी मां भी सो रही थी। भोर में मां की नींद खुली तो बेटी को बिस्तर पर सोता नहीं पाया। इसके बाद उसने बेटी को दो-तीन बार आवाज दी। बुलाने पर भी जब बेटी ने जवाब नहीं दिया तो वह उसे खोजने लगी। देखा तो दूसरे कमरे में वह दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। बेटी केे फंदे पर लटका देख मां के मुंह से चीख निकल गई। चीख पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना देने पर गंभीरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।