आजमगढ़ जनपद में गुरुवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर का फार्मासिस्ट है। दो पॉजिटिव मरीज पल्हना ब्लाक के पवनी कलां गांव में मिले हैं। दोनों युवतियां हैं और मेरठ से आए पहले पॉजिटिव किशोर की बहन हैं। उसके साथ ही मेरठ से आई थीं। इसके साथ ही दिल्ली में जांच कराकर आए सरायमीर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। देर शाम चार और व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई।

वहीं, दोपहर बाद आई एक अन्य रिपोर्ट में मोहम्मदपुर ब्लाक के खंराटी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मेंहनगर के उचहुवां, रानी की सराय और महारागंज के शिवरपुर में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। जनपद में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 65 हो चुकी है। इसमें 54 सक्रिय हैं और दो की मौत हो चुकी है और नौ मरीज ठीक हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि नए मरीजों को आइसोलेट करने और उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।