कोरोना देश में फिरसे दस्तक दे चूका है इस खबर से राज्य सतर्कता तो बारात रहे हैं लेकिन चैंज से जो खबरे प्राप्त हो रही है उनसे काफी चिंता भी पैदा होने लगी है ,ताज़ा खबर की मानें तो,अब तक के कोरोना के आंकड़ों को दुनिया से छुपाने के लिए चीन कुछ लगा हुआ है। पहले उसने दैनिक मामलों को साझा करना बंद किया और अब सामने आया है कि कोरोना का सच छुपाने के लिए चीन ने डॉक्टरों पर भी दबाव बना रहा है.अब तक की ख़बरों को मानें तो, चीन में डॉक्टरों को एडवाइजारी जारी की है कि वे मौत के कारण को कोरोना की वजह से सामने बताने से परहेज करें। 

बीजिंग के एक अस्पताल में डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण को मौत के प्राथमिक कारण के रूप में रिपोर्ट नहीं देने को कहा है। करने को कहा गया है। यह तब सामने आया है जब कथित तौर पर चीन में कोरोना से होने वाली मौतें बढ़ रही है। चीन के शवदाह गृहों में लंबी कतार है, जिसके चलते लोग गलियों में अंतिम संस्कार कर रहे हैं। 

WHO ने की अपील –

इस समस्या को देखते हुए एक प्रेस ब्रीफिंग में WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि वे चीन में कोरोना के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंतित हैं। चीन से कोरोना को लेकर आंकड़े साझा नहीं किए जा रहे हैं। यह आंकड़े डब्ल्यूएचओ और दुनिया के लिए उपयोगी है और हम सभी देशों को इसके लिए अलर्ट रहने के लिए अधिक से अधिक साझा किए जाए।