मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के पिता प्रबोध चक्रवर्ती का निधन हो गया है। प्रीतम के दोस्त और जाने-माने सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया पर पर इस बात की जानकारी दी।

कैलाश खेर ने ट्विटर पर प्रीतम के साथ की एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना। परिवार को ढांढस मिले यही प्रार्थना। प्रीतम मेरे भाई @ipritamofficial ईश्वर का मनन ही इस समय की ज़रूरत। ॐ नमो: शान्ति. हरि ॐ।

कहा जा सकता है कि प्रीतम के पिता ही उनके पहले गुरू थे। जब वह स्कूल में थे तो उनके पिता ने ही उन्हें गिटार बजाना सिखाया था। बता दें कि प्रीतम कई सुपरहिट फिल्मों में अपने संगीत का जादू दिखा चुके हैं।

कैलाश खेर को भी वह कई फिल्मों के लिए गाना गवा चुके हैं। साल 2005 में चॉकलेट, 2006 में नक्शा और साल 2009 में अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म में दोनों ने कोलाबोरेट किया था।