अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका सहित कई देशों में ‘ब्लैक लिव्स मूवमेंट’ शुरू हुआ। जिसकी आंच भारत में फेयरनेस क्रीम पर भी पड़ी। तमाम आलोचनों के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्राण्ड ‘फेयर एंड लवली’ क्रीम से ‘फेयर’ शब्द हटाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद कई लोगों ने अपनी त्वचा के रंग और रंगभेद को बढ़ावा देने वाली क्रीम को लेकर बातें की। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी इस खबर से बेहद खुश नजर आईं।

सुहाना खान ने इस खबर की जानकारी अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा की। सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर ने यह घोषणा की कि वो अपनी स्किन लाइनिंग क्रीम ‘फेयर एंड लवली’ की रीब्रैंडिंग करेंगे और इसमें से फेयर शब्द को हटा देंगे। कंपनी ने यह वादा भी किया है कि वो यह सजेशन भी हटा देंगे कि कामयाबी किसी तरह से स्किन टोन से जुड़ी हुई है।’