आजकल फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज महफिल लूट कर ले जाती हैं। पिछले कुछ सालो में वेब सीरीज ने लोगों, खासकर युवाओं को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है। नए और रोचक कंटेंट अब दर्शकों की प्राथमिकता हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 सहित न जाने अब कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं जहां आपको आपके मतलब की कई वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यहां ये है कि इन पर कोई भी कंटेंट बिना सब्सक्रिप्शन के नहीं देख सकते। आपकी इसी चिंता को देखते हुए आज हम आपके लिए ऐसी धांसू वेब सीरीज लेकर आएं हैं जिन्हें देखने के लिए आपको इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन्हें सीधे यूट्यूब पर देख सकते हैं, सिर्फ अपना इंटरनेट डाटा खर्च करके।