बजाज ने अपनी सस्ती बाइक Bajaj Platina 100 ES (बजाज प्लैटिना 100 ईएस) (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले बजाज प्लैटिना 100 ES के डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है। इस बाइक के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल की तुलना में नई बाइक 2,221 रुपये महंगी है। बजाज ने अपनी की नई बाइक की बुकिंग और डिलीवरी चालू कर दी है।

बजाज प्लैटिना के बेस मॉडल 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये है। सभी मॉडल्स में कलर स्कीम एक जैसी दी गई है। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स, दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है।