लाटघाट। सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बीते तीन दिनों से बढ़ोत्तरी का क्रम निरंतर जारी है। नदी दोनों गेजों पर खतरा बिंदू से ऊपर बह रही है। बुधवार को बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने मंडलायुक्त वीवी पंत महुला गढ़वल बंधे पर पहुंचे। बाढ़ चौकियों पर क्लोरीन और जरूरी दवाओं के साथ ब्लीचिंग पाउडर न मिलने पर नाराजगी जताई। एडीएम वित्त एवं राजस्व को उपलब्धता कराने का निर्देेश दिया।
लाउडस्पीकर व अन्य उपकरण की जांच करवाया। गांगेपुर व हाजीपुर बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया। बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि बाढ़ के क्षेत्र में जो गांव आ रहे हैं जो गांव बाढ़ के पानी से घिर रहे हैं और जिन गांव में पानी जा रहा है उनकी सूची तैयार कर लें। गांव में जिन घरों में पानी घुस रहा है। उन घरों के नागरिकों का नाम और मोबाइल नंबर कंप्लीट रखें। प्रभावित गांव की रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में कल क्या स्थिति थी, आज क्या स्थिति है वह लिखा होना चाहिए। गांव में कौन सा कर्मचारी अधिकारी गया, भ्रमण पंजिका में नाम और समय लिखा होना चाहिए। मकान, रास्ता, नाव व आंशिक क्षति यह सब विवरण पंजिका में अंकित होना चाहिए। कहा कि नाविकों का भी नाम और नंबर होना आवश्यक है।