सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने ‘औकात’ वाली टिप्पणी को लेकर एक बार फिर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर हमला बोला। उनका कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने की उनकी औकात नहीं है और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे सुशांत सिंह मामले में आरोपी हैं।
बिहार के डीजीपी ने कहा, ‘ ‘औकात’ का मतलब हैसियत भी होता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने की रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर में एक नामजद आरोपी हैं, यह जांच पहले मेरे अधीन थी और अब सीबीआई के पास है।’