सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार और महाराष्ट्र सरकार में ठन गई है। बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर मामले में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की तफ्तीश जारी है। इसे लेकर बिहार पुलिस की अहम बैठक भी हुई। जानिए अबतक का अपडेट-

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कल ईडी ने इस मामले पर पूछताछ भी की थी।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की जांच में बाधा डाल रही है। भाजपा की मांग है कि सीबीआई इस केस की जांच करे।