सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। फैंस सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच बिहार के एक्टर सुशांत के लिए उनके गृहनगर पूर्णिया में उनके नाम पर एक चौक और सड़क का नामकरण किया गया है।
अभिनेता सुशांत को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहनगर पूर्णिया में फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदल कर सुशांत सिंह राजपूत चौक किया है। गुरुवार को वहां की मेयर सविता सिंह ने बोर्ड लगाकर विधिवत दोनों जगह का नामकरण किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।