जस्टिस हृषिकेश रॉय की अगुवाई में उच्चतम न्यायालय की एकल पीठ में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। याचिका में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनके खिलाफ पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की है।

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सर्वोच्च अदालत के समक्ष कहा कि केंद्र ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करने वाले बिहार सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में सॉलिसिटर जनरल खुद पेश हुए और उन्होंने कहा कि मामला अब सार्वजनिक पटल पर है।