बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है। आपातकालीन सेवाओं को इसमें छूट दी गई है। हालांकि, लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइंस को जारी नहीं किया गया। इसके जल्द ही जारी होने की संभावना है।
सोमवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिस पर अंतिम निर्णय के लिए आज मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक हुई।
इस बैठक में, वाहन परिचालन को लेकर क्या नियम बनाए जाएंगे और क्या सार्वजनिक वाहन को फिर से चलाने की अनुमति होगी या नहीं, इस पर निर्णय लिया गया। फिलहाल राजधानी पटना समेत दर्जन भर जिलों में 16 जुलाई या इससे अधिक समय तक लॉकडाउन प्रभावी है।
वहीं, धार्मिक संस्थानों को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। फल और सब्जी की दुकानों को केवल सुबह-शाम खोला जा सकेगा। गौरतलब है कि, कोरोना से चिंतित प्रशासन ने बिहार के कई जिलों में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है।
बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड मरीज कोरोना के बिहार में सामने आए हैं।