बीते दिनों यूपी से राज्यसभा सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा।

बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य थे जिनका 27 मार्च को निधन हो गया था। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के दिनों के साथी थे।
खाली हुई सीट पर 13 अगस्त को नामांकन होगा। नामांकन वापस लेने की अवधि 17 अगस्त तक है। इसके बाद 24 को मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया 26 अगस्त तक हर हाल में पूरी हो जाएगी।