बिहार बोर्ड के 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB ) बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे कल घोषित करेगा। बोर्ड कल दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। नतीजे ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आर.के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।