आजमगढ़। भाजपा लालगंज की वर्चुअल बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा गोरखपुर व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन माननीय रत्नाकर रहे।
रत्नाकर ने पार्टी के अग्रिम कार्यक्रमों के बारे में सभी को अवगत कराया। कहा कि परिवार संपर्क अभियान को बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया है। सभी बूथों पर 100 परिवारों से संपर्क करना है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रत्येक मंडल स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके शिविर लगाना है। 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को ‘बलिदान दिवस’ के रुप में बूथ स्तर पर मनाया जायगा। 24 जून को गोरखपुर क्षेत्र की 50 लाख लोगो की वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। इसको केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। इसके लिए बैठक में योजना बनाई गई। हर बूथ से दस युवाओं को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी की। हर सामाजिक वर्ग से जोड़कर वाट्सअप ग्रुप बनाकर उन्हें रैली मे जोड़ा जाएगा। यह रैली ऐतिहासिक वर्चुअल रैली। गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जनपदो के 50 लाख लोग जुड़ेंगे।