59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही चीनी स्मार्टफोन से लेकर चीनी स्मार्ट टीवी तक का बहिष्कार किया जा रहा है। लोग फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट अभियान चला रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी चीनी स्मार्ट टीवी की बजाय नॉन-चाइनीज टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार विकल्प लेकर आए हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में आपको चीनी टीवी की तुलना में शानदार फीचर्स मिलेंगे।

नोकिया ने हाल ही में 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। इस स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए जीबीएल के साउंड सिस्टम, गूगल असिस्टेंट, क्रोम कास्ट, 24 वॉट के स्पीकर्स, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे प्रीमियम एप का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस स्मार्ट टीवी की कीमत 31,999 रुपये है।