आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज काआखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है,इस खेल के बीच आज पहले दिन का खेल देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मैच से पहले अपने-अपने देश के कप्तान को खास कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का दिल फिरसे लुभा लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खास कैप देकर सम्मान से नवाज़ा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को इस खास टेस्ट मैच की कैप दी। स्मिथ और अल्बानीज आपस में व्यस्त थे, तभी पीएम मोदी ने स्टीव स्मिथ को अपने निकट बुलाया और को बुलाया और हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी रोहित शर्मा से हाथ मिलाया और चारों ने हाथ ऊपर कर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ताना संबंधों की मिसाल दी।