लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार को चीनी सेना ने पीछे हटना शुरू किया। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था, जितना दिखाई पड़ रहा है। भारत ने इसके लिए कई कूटनीतिक चालें चलीं, जिसके आगे ‘ड्रैगन’ को विवश होकर झुकना पड़ा।

जिस दौरान भारत और चीन के बीच सीमा विवाद शुरू हुआ, उस दौरान दुनियाभर के कई देशों से सरकार ने संपर्क साधे और उनसे समर्थन की अपील की। इस तरह सरकार को सीमा विवाद सुलझाने के लिए अपना पक्ष रखने में मदद मिली।