भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि बहुत हो चुका। हम जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? वे क्या छुपा रहे हैं? अब बहुत हो गया है। हम जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ। चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन हथियाने की?