कोरोना वायरस के संकट के दौर में मेडिकल कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात संक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के एक अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल, सूबे के शाजापुर जिले के एक अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर पलंग से बांधकर रखा गया। हालांकि, अस्पताल ने दावा किया कि मरीज को ऐंठन हो रही थी और इस कारण उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे ताकि वह खुद को चोट न पहुंचा सके।