‘सोनू सूद सर प्लीज हेल्प। ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर। वहां से पैदल अपने गांव चले जाएंगे।’ ‘पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नबंर भेजो।’ पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन की वजह से फँसे मजदूरों को घर पहुंचाने में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं। वो उनके लिए बसों से लेकर खाने-पीने की चीज़ों तक का इंतजाम कर रहे हैं।