आजमगढ़। कोरोना काल में बाहर रहकर आजीविका चलाने वाले प्रवासी इस समय अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से बहुत से लोग अब क्वारंटीन सेंटर से बाहर आ गए हैं। सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार देने का निर्देश दिया गया है। अपना जनपद मनरेगा के तहत कार्य कराने के मामले में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। बुधवार को सीडीओ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए और शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीसी के दौरान जिले में प्रतिदिन एक लाख 52हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया।
सीडीओ आंनद कुमार शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, लघु सिंचाई आदि विभागों द्वारा भी मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी विभाग मिलकर इस पर कार्य करेंगे। सीडीओ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 जून से एक करोड़ लोगों को प्रदेश में प्रतिदिन कार्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।