फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (केआरके) को लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दो खेमों में बंटती दिख रही है। हिंदी फिल्मों में हीरो बनने आए कमाल बाद में यूट्यूबर बन गए और ट्विटर पर दो साल पहले खुद अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत भी किया था। अब सुशांत सिंह राजपूत के बारे में केआरके के नए पुराने वीडियोज को लेकर मचे बवाल में मनोज बाजपेयी ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है जो उनकी मदद करते रहे हैं।
केआरके ने सुशांत की असामयिक मृत्यु के बाद हिंदी सिनेमा के एक गुट पर उनके सामाजिक बहिष्कार का आरोप लगाया और ये इशारा करने की कोशिश की कि सुशांत इसी की वजह से अवसाद में गए। शुक्रवार को लेखक निर्देशक मिलाप झावेरी ने सोशल मीडिया पर उपलब्ध केआरके के पुराने वीडियो निकालकर उन्हें फिर से ट्वीट किया और लोगों से इन्हें आखिर तक देखने की गुजारिश भी की। इन वीडियोज को मिलाप के अकाउंट पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।