कोरोना वायरस महामारी ने देश में चुनाव प्रचार की तस्वीर बदलकर रख दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। यह रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है।

शाह अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुबह 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों संग संवाद करेंगे। इस रैली में बंगाल भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘यह रैली प्रदेश में पूरी तरह सियासी तस्वीर बदल देगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह हमारी पहली रैली है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करके हम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं।’