दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बेड की स्थिति और निजी अस्पतालों के रवैये के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल बेड की काला बाजारी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते हमने एप लॉन्च किया और उसका डाटा अस्पतालों से अपडेट हो रहा है। उसके बाद भी बेड खाली होने पर भी लोग भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। कुछ अस्पताल इलाज नहीं कर रहे बल्कि बेड की काला बाजारी कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चंद अस्पताल बहुत पावरफुल हैं और वो कह रहे हैं हम कोरोना के मरीज नहीं लेंगे। ऐसे में अगर हमें पता चला कि किसी अस्पताल ने इलाज करने से इनकार किया तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।