मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जब से मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर का हाथ थामा है तब से ही जहां देखो वहां चर्चा बस इसी लवबर्ड्स की है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक जैसी तस्वीरें साझा करते हैं।

हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘झुर्रियों का मतलब है कि आप हंसे हैं, भूरे बालों का मतलब है कि आपने परवाह की है और निशान का मतलब है कि आपने जिया है।’

अर्जुन कपूर ने भी मलाइका का ये पोस्ट कॉपी किया। दोनों एक दूसरे को जन्मदिन पर भी खास अंदाज में बधाई देते हैं। दोनों की किस करते हुए तस्वीर भी सामने आई थी। इस तस्वीर को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खूब पसंद किया था।