कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में बुधवार से होटल और लॉज कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे लेकिन फेरीवालों को व्यवसाय की अनुमति नहीं है। मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि फिलहाल फेरीवालों के कारोबार के लिए कोई नीति नहीं बनाई जाएगी।

हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को सड़कों पर सामान, खिलौने व खाद्य पदार्थ बेचने वालों के कारोबार के लिए प्रभावी नीति बनाने को कहा था, जिससे लॉकडाउन के दौरान फेरीवाले भी जीविकोपार्जन कर सकें। इस पर सरकार ने असमर्थता जाहिर की है।