महिंद्रा अपनी नई 2020 Mahindra Mojo 300 ABS (महिंद्रा मोजो 300 एबीएस) बाइक जल्द ही नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने आधिकारिक रूप से एक टीजर तस्वीर जारी की है। टीजर तस्वीर में नई बाइक के दो और नए कलर ऑप्शंस का खुलासा किया गया है। महिंद्रा मोजो बीएस6 मोटरसाइकिल Bajaj Dominar 400 (बजाज डोमिनर 400) को सीधी टक्कर देगी। महिंद्रा ने इससे पहले नई मोजो के एक नए कलर ऑप्शन – गारनेट ब्लैक का खुलासा किया था। अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि महिंद्रा मोजो बीएस6 रूबी रेड और पर्ल ब्लैक के दो अतिरिक्त रंगों के साथ आएगी।
बाइक की टीजर तस्वीर को देखकर पता चलता है कि BS6 Mahindra Mojo 300 ABS के रंग पैलेट में काले रंग को काफी प्रमुखता मिली है। क्योंकि अब तक सामने आए तीन कलर ऑप्शन में काला रंग शामिल है। रूबी रेड कलर ऑप्शन में लाल और काले रंग का डुअल-टोन शेड मिलता है। टीजर तस्वीर में देख सकते हैं कि फ्यूल टैंक और रियर बॉडी पैनल पर लाल रंग दिया गया है और काले रंग की भी लगभग इतनी ही हिस्सेदारी मिली है।