देहरादून। प्रसव से पहले अक गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच होगी। उत्तराखंड शासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसका शासनादेश जारी किया है। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ने शासनादेश पर अमल करते हुए तैयारी शुरू की है।
सैंपल एकत्रित करने के लिए महिला चिकित्सक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। कोरोना वायरस से जच्चा और बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार संजीदा है।
यही वजह है कि अब वे गर्भवती महिलाएं जिनको महिला चिकित्सक ने 15 दिन बाद डिलीवरी की तारीख दे रखी है, उनकी कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। ऋषिकेश सरकारी अस्पताल प्रशासन को इस बाबत दो दिन पहले शासनादेश मिला है।