कानपुर के कोतवाली के बड़ा चौराहा पर रविवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर कार रुकवाने से नाराज महिला कारोबारी पुलिस से भिड़ गई। महिला ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि आप जैसे लोगों को ही विकास दुबे गोली मार दिया करता था।

महिला काफी देर तक पुलिस से बहस करती रही। सीओ कोतवाली के समझाने पर महिला ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। पुलिस ने बिना कार्रवाई महिला को जाने दिया। लॉकडाउन के दौरान कोतवाली पुलिस बड़ा चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

परेड की ओर से आ रही एक कार में चालक और पिछली सीट पर बैठी महिला के मास्क न लगाए होने पर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इससे नाराज महिला ने खुद को अधिवक्ता और रिफाइनरी कारोबारी बताते हुए पुलिस को अरदब में लेने की कोशिश की। महिला एसआई ने मास्क न लगाने और नंबर प्लेट सही न होने पर चालान काटने की बात कही।