अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी के मामले में सोमवार को पुलिस ने  फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट से दो- तीन घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने भट्ट से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से संबंधों को लेकर सवाल किए। इसके अलावा महेश भट्ट से पूछा गया कि क्या वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ में सुशांत को कास्ट करने वाले थे?

दरअसल महेश भट्ट के ऑफिस में काम करने वालीं उनकी सहायक सुहरिता दास ने फेसबुक में रिया से जुड़े कई खुलासे किए थे। इसमें उन्होंने बताया था कि रिया, सुशांत के बारे में महेश भट्ट से सलाह लेती थीं और उन्होंने रिया को सुशांत से दूर रहने को कहा था।