आजमगढ़। कोरोना संक्रमण काल में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए नए नए प्रयोग अपनाए जा रहे हैं। पहले व्हाटस ऐप ग्रुप से आनलाइन शिक्षा देने की व्यवस्था हुई तो उसमें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसको देखते हुए शासन द्वारा गूगल मीट के माध्यम से शिक्षा देने का फरमान जारी किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बीते दिनों नई व्यवस्था को सभी विद्यालयों में लागू करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर विद्यालय के एक एक शिक्षक को प्रशिक्षित कर 10 अगस्त से गूगल मीट से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे।
माध्यमिक विद्यालयों में गूगल मीट के माध्यम से पढ़ाई शुरू करा दी गई है। इससे ऑनलाइन पढ़ाई में होने वाली कई कठिनाइयों का निराकरण किया जा सकेगा। छात्र-छात्राएं शिक्षक को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाते हुए देख सकेंगे। हालांकि होमवर्क अभी व्हाट्सएप ग्रुप पर ही दिया जाएगा। गूगल मीट के माध्यम से पढ़ाई कराए जाने का निर्णय पहले ही ले लिया गया था। अगस्त की शुरुआत में ही डीआईओएस डा. वीके शर्मा ने सभी शिक्षकों को गूगल मीट के माध्यम से पढ़ाई कराने का प्रशिक्षण भी दे दिया गया था। उसी समय यह व्यवस्था की गई थी कि 10 अगस्त से विद्यालयों में गूगल मीट से पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। इसके तहत सोमवार से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।