टनकपुर : उत्तराखंड के टनकपुर में आज बेहद दुखद मामला सामने आया है जहां को हाईवे किनारे 83 वर्षीय वीरांगना का शव मिलने गया है। शव शहर से दो किलोमीटर दूर हाईवे के किनारे विचई गांव के निकट बरामद हुआ है। मृतका के सोने के आभूषण गायब होने और कान में कुंडल नोचने के निशान से हत्या की अशंका कही जा रही है। पुलिस ने एसएसबी की डॉग स्क्वॉड बुलाकर घटना स्थल की जांच की है। विरांगना भागीरथी देवी पत्नी स्व. गोपी चंद सुबह हाईवे किनारे घर से करीब 500 मीटर दूर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी मिलीं।पड़ोस के लोगों को पुलिस को सूचित किया और मृतका के परिजन और गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उन्हें लेकर आई।पड़ोस के लोगों को पुलिस को सूचित किया और मृतका के परिजन और गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उन्हें लेकर आई।