रविवार को उस वक्त सब हैरान रह गए जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई। हर किसी की नजरों के सामने सुशांत का मुस्कुराता चेहरा घूमने लगा। सोशल मीडिया पर फैंस से फ्रेंड्स और सितारों से लेकर परिजनों ने अपना दुख जाहिर किया। एक तरफ जहां सभी ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी तो वहीं काफी लोगों को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि सुशांत ने आत्महत्या की है।

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार की देर रात आ गई। इसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या जहर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा जाएगा। सुशांत के परिजन भी मुंबई पहुंच गए हैं और आज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सुशांत का वायरल हो रहा है फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन के वक्त का। जिस पर किसी वजह से सुशांत की आंखें नम हैं और वो रोते हुए भी मुस्कुरा रहे हैं। सुशांत के इस वीडियो को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।