आजमगढ़ जिले के नेतपुर गांव में मुंबई से आए प्रवासी से 16 लोगों में संक्रमण फैल चुका है। इसमें 9 एक ही परिवार के और पट्टीदार हैं। बाकी उसके क्लोज काटैक्ट के लोग हैं। मुंबई से आए उक्त परिवार और पट्टीदारी के कई लोग अभी भी क्वारंटीन हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
17 मई को नेतपुर गांव में एक परिवार मुंबई से कार से घर आया था। इसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और पुत्र-पुत्री शामिल थे। व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। यहां से सैंपल लेने के बाद उसे लखनऊ रेफर किया गया था। 19 मई को लखनऊ में उसकी मौत हो गई थी। मौत होने के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।