दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी में बने 450 बेड के नए अस्पताल का किया उद्घाटन किया है। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कोरोना से लड़ाई लड़ने में यह अस्पताल हमारे लिए मददगार होगा।
यह कहना सही नहीं होगा कि हमने लड़ाई जीत ली है लेकिन पिछले एक महीने में जिस तरह से मामले कम हुए हैं, मौत कम हुई, पाजिटिविटी रेट कम हुआ इसके लिए सबको बधाई।
450 बेड जो आज शामिल हुए हैं, इससे दिल्ली के लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
व्यस्तता और कोरोना के चलते वहां नहीं आ सका लेकिन कुछ दिन पहले मैं वहां आया था।