जम्मू कश्मीर में अवंतीपुरा के त्राल के सिमोह इलाके में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षा बल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी। कीरनी से बालाकोट तक सौ किलोमीटर से अधिक लंबी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया। इससे मेंढर सेक्टर में एक ग्रामीण और आधा दर्जन जानवर घायल हो गए। गोलाबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।