ग्रेटर नोएडा सेक्टर 148 मेट्रो के विद्युत सब स्टेशन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित 400 केवी के विद्युत सबस्टेशन में यह आग लगी है। यह सबस्टेशन मार्च 2018 में ऑपरेशन के लिए शुरू हुआ था। इसी विद्युत स्टेशन की बिजली से डिपो मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन तक 10 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल शुरू हुआ था।
बुधवार सुबह अचानक विद्युत सब स्टेशन में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं।
थाना प्रभारी नाॅलेज पार्क ने जानकारी दी है कि, 19 अगस्त को सुबह लगभग 8:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि फायर सर्विस की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है।