खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम द्वारा आज सुबह शहर  मेरठ में कई जगहों पर छापें मारे गए हैं। इन छापों में कई मात्रा में औषधियां बरामद की गई  हैं। लेकिन इस मामले में एक बात यह भी सामने आई की छापे मारने आई  टीम पर हमला किया गया। इसमें टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए और टीम की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। एफएसडीए की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने बुधवार को लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली पुत्र असलम के घर पर छापा मारा। इस दौरान अफसर के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गई। वहीं अफसर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची। टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान मुस्तकीम ने तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी।