दिल्ली कॉलोनियों के धार्मिक स्थलों खोलने की इजाजत मिल सकती है। वहीं, बाजारों का समय भी बढ़ाया जा सकता है। मेट्रो का चलाने की इजाजत दिल्ली सरकार लॉकडाउन-4 में ही मांग चुकी है। इस फेज में अगर केंद्र सरकार राजी होती है तो मेट्रो भी पटरी पर उतर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शनिवार को इस बारे में एक बार फिर दिल्ली के आला अधिकारी चर्चा करेंगे। इसके बाद लॉकडाउन-5 की एसओपी तैयार कर केंद्र को भेजा जाएगा। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है। लॉकडाउन-5 के दिशा-निर्देश आने के बाद दिल्ली सरकार उसके हिसाब से काम करेगी।