युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फेंस में परमवीर सिंह ने जांच को लेकर कई बातें मीडिया के साथ साझा की। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हम इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि ये केस बिहार से मुंबई ट्रांसफर होना चाहिए। बिहार पुलिस को इस मामले की जांच करने का अधिकार नहीं है।

14 जून को सुसाइड से पहले सुशांत ने करीब दो घंटे तक अपना नाम और अपने बारे में ही गूगल पर सर्च किया। इसके अलावा वो बाइपोलर, बिना दर्द के मौत जैसे बातों को सर्च करते रहे।