जहाँ कोरोना संक्रमण ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया हुआ है वहीँ  उत्तर प्रदेश में भी कोरोना चरम पर है। पिछले दिनों कोरोना ने प्रदेश की जेलों में भी दस्तक दे दी है। यूपी के झांसी जिले के जेल में  127 कैदियों के संक्रमित मिलने से वहां लोगों में बहुत दहशत का माहौल बन गया। हालांकि कोरोना संक्रमण पर काबू के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किये गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थि ने मंगलवार को बताया कि जिन जिलों में अब तक अस्थायी जेल नहीं बनाई गई हैं,लेकिन उन सभी जगहों पर जेलों का निर्माण किया जाना जरुरी हो गया है।   नए कैदियों को इन्हीं अस्थायी जेलों में रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि नए कैदियों को अस्थायी जेलों में रखने से पहले अनिवार्य रूप से एंटिजेन टेस्ट किया जाएगा। कोरोना संक्रमण में जो लोग पॉसिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें उपचार के लिए एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।