आठ दिनों से पूर्वी यूपी में ठहरे मानसून में हलचल हुई है। मंगलवार को राजधानी जहां प्री-मानसूनी बारिश में भीगी, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसूनी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून आज लखनऊ में आमद दर्ज करा सकता है। मानसून के दस्तक देने के बाद यूपी में बारिश होने से लोगों को उमस व तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिल सकेगी।
पिछले कई दिनों से मौसम वैज्ञानिकों के साथ लोगों व किसानों को मानसून एक्सप्रेस का इंतजार था। वहीं, मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के कई इलाकों में आज और कल मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि 16 तारीख से पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठहरे मानसून में पिछले 24 घंटों में मूवमेंट दिखा है।