ये हम सभी को पता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर और समृद्ध क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। इंडियन क्रिकेटर्स की तनख्वा हमेशा ही चर्चा का विषय रही हैं। साथ ही दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी की तुलना की जाती है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने एक फोटो सोशल मीडिया पर साँझा किया है। जिसमें 1983 के विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सैलरी दी हुई है।
रमीज राजा ने उस वक्त भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी की तुलना 1986-87 में भारत दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की सैलरी से कर रहे हैं। रमीज़ राजा ने इस पिक को शेयर करके लिखा है कि ”मुझे आज तक याद है कि मैंने पांच टेस्ट और 6 वन डे खेले थे और मुझे 55000 रुपए मिले थे।” रमीज की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तब टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को 2100 रुपये दिए गए थे।