भारतीय डाक विभाग के तहत राजस्थान पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 3262 भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है। इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।