राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। एक तरफ जहां राजस्थान उच्च न्यायालय में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देवराम सैनी (राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी) को पूछताछ के लिए बुलाया है। सैनी को कथित फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि राजनेताओं के फोन ओएसडी ने टैप करवाए थे।